शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. खबर यह है कि हैकरों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके के ट्विटर अकाउंट को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था. हालांकि की आनन- फानन में सचिवालय के लोगों ने पासवर्ड बदलकर राज्यपाल का अकाउंट बहाल कर लिया है.

बता दें कि, हैकरों ने एक बार फिर हैकिंग की घटना को अंजाम दिया है. हैकरों ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के ट्विटर अकाउंट हैक कर क्रिप्टो कर्रेंसी के नाम से ट्वीट कर रहे थे. हालांकि जैसे ही अकाउंट हैक होने की जानकारी हुई तो तत्काल प्रभाव से राजभवन के सचिवालय को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद सचिवालय के लोगों ने पासवर्ड बदलकर राज्यपाल के अकाउंट को बहाल कर लिया है. जिसकी पुष्टि रायपुर सायबर सेल ने की है.

इसे भी पढ़ें- जैसी लिखी कविता वैसी मिली मौतः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र समुद्र में डूबा, हुई मौत, ये है पूरा मामला…

हालांकि, हैकिंग की घटना इससे पहले भी सामने आ चुकी है. कुछ दिन पहले हैकरों ने छत्तीसगढ़ के सीएमओ के ट्विटर अकाउंट को भी हैक कर क्रिप्टो कर्रेंसी के नाम से लगातार ट्वीट किया था.