पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है. आज से नक्सली पीएलजीए सप्ताह बना रहे हैं. इसको लेकर जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए हैं. वहीं सर्चिंग अभियान पर निकले जवान नक्सलियों के बैनर-पोस्टर हटा रहे थे. इस दौरान अचानक आईईडी ब्लास्ट हुआ. इसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल साथियों ने अस्पताल पहुंचाया है. यह मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, बारसूर पल्ली मार्ग के सातधार 195 बटालियन के जवान ब्रिज के पास लगे बैनर पोस्टर को निकाल रहे थे तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ. आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. वहीं विस्फोट में सीआरपीएफ के जवान और राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के संवाददाता रिकेश्वर राना बाल-बाल बचे. फिलहाल विस्फोट में घायल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक