बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के कोटा नाका चौक में बने प्रवेश द्वार में एक व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. आसपास के दुकानदारों और कोटा पुलिस ने मिलकर युवक की जान बचाई.

पुलिस ने युवक को समझाइश देकर घर भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार युवका कन्हैया दास 32 वर्ष निवासी साल्हे मुड़ा जिला रायगढ़ कोटा नाका चौके में बने प्रवेश द्वार चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था.

आसपास के दुकानदारों की नजर जब उस पर पड़ी तो युवक को समझाने लगे और इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी. पुलिस और दुकानदारों की समझाइश के बाद युवक नीचे उतारा गया.

युवक ने पुलिस को बतलाया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है. इस वजह से वह यह कदम उठा रहा था. फिलहाल कोटा पुलिस ने युवक को समझाइश देकर घर भेज दिया है.