राजनादगांव। चिखली थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से 4 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार चिखली थाना क्षेत्र के तिलाई गांव के पास ट्रक ने लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है की सड़क किनारे लोग बस का इतंजार कर रहे थे. वहां अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ने एक मवेशी को भी ठोका. उसकी भी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद चिखली पुलिस घटनास्थल पहुंची है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 3 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई. चारों एक ही परिवार के थे और तिलाई गांव के ही रहने वाले थे. चारों बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान खैरागढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सड़क हादसे पर पूर्व सीएम ने जताया शोक
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा है कि राजनांदगांव के ग्राम तिलाई के पास सड़क हादसे में 4 लोगों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर मृतात्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने का सामर्थ्य दें.