Chhattisgarh Budget 2023. छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पेश किया. इस बजट से पहले उन्होंने प्रदेश की जनता को ‘भरोसे का बजट’ सौंपा. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाें की हैं. जिसमें :

  • कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी प्रोटोकॉल के तहत शैक्षणिक संस्थाओं में बच्चों की उपस्थिति पर रोक के कारण प्रारंभिक शिक्षा में अधिगम के स्तर की कमी को देखते हुए विश्व बैंक के समर्थन से चॉक (CHALK) परियोजना प्रारंभ की जा रही है. इस योजना में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा सुधार का काम किया जाएगा. इसके लिए 400 करोड़ का प्रावधान है.
  • प्रदेश की शालाओं में उच्च स्तर की अधोसंरचनात्मक सुविधाएं विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना शुरू की जाएगी. इसके लिए 05 सौ करोड़ का प्रावधान है.
  • शिक्षकों में पढ़ने-पढ़ाने के उचित कौशल विकास के लिए नवा रायपुर, अटल नगर में राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान खोलने के लिए 01 करोड़ का प्रावधान है.
  • मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों की प्रवेश परीक्षा के पूर्व कोचिंग के लिए कोटा राजस्थान जाने वाले राज्य के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कोटा में छात्रावास निर्माण हेतु प्रावधान है.
  • 07 प्राथमिक शालाओं को पूर्व माध्यमिक शाला में 08 पूर्व माध्यमिक शालाओं को हाई स्कूल में तथा 17 हाई स्कूलों को हायर सेकेण्डरी विद्यालय में उन्नयन किया जाएगा.
  • 13 प्राथमिक शाला, 05 पूर्व माध्यमिक शाला 10 हाई स्कूल एवं 18 हायर सेकेण्डरी स्कूल के भवन निर्माण हेतु 30 करोड़ का प्रावधान है.