रायपुर। देश जब आजादी के सौ साल पूरा कर विकसित राष्ट्र के तौर पर दुनिया में स्थापित होगा. तब हमारा छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करते हुए कैसे आगे बढ़ेगा, इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट 2024-35 में ‘अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन@2047’ विजन डॉक्यूमेंट एक नवंबर 2024 को लॉन्च करने का एलान किया.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने बजट भाषण में कहा कि यह हमारे सामने चुनौती है. इसके लिए स्पष्ट रोडमैप जरूरी है. इसके लिए सरकार ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ 2047 से विकासशील राज्य विकसित राज्य बनेगा, इसका विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे. इसका नाम होगा अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन@2047

एक नवंबर 2000 को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को बनाया था. एक नवंबर 2024 को इस विजन डॉक्यूमेंट को जनता को समर्पित करने का काम करेंगे. हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे. यह छत्तीसगढ़ की जनता से हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है.