प्रतीक चौहान. रायपुर. बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के लिहाज से एक बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने पंडरी में 350 करोड़ रुपए की लागत से जेम्स एंड ज्वेलरी (Gems and Jewellery Park) पार्क बनाने की घोषणा की है. ये राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि ये मध्यभारत का पहला जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क होगा. बता दें कि राजधानी में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क खोले जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी. (जाने क्या-क्या होगा सी-मार्ट में)

जाने क्या-क्या होगा इस जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क में

  1. पंडरी में करीब पांच एकड़ क्षेत्र में मध्यभारत का पहला Gems and Jewellery Park बनेगा.
  2. यहां रिटेल और होलसेल की करीब 500 दुकानों के साथ ही कारीगरों और डिजाइनिंग के लिए अलग से दुकानें होंगी.
  3. बैंक, फूड काउंटर, सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए सेंट्रल लॉक सिस्टम भी यहां लगाया जाएगा.
  4. इस पार्क में बाहरी कंपनियों के भी बड़े-बड़े शो रूम होंगे.
  5. इससे ज्वेलरी के क्षेत्र में और भी नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  6. इससे कारोबारियों के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए भी फायदा होगा.

अभी से आ गए सैकड़ों आवेदन

सूत्रों के मुताबिक रायपुर सराफा एसोसिएशन के पास अभी से यहां दुकान खोलने सैकड़ों आवेदन आ गए है. आने वाले आवेदनों में राजधानी सहित प्रदेश भर के सराफा कारोबारियों के साथ ही दिल्ली, मुंबई की भी बड़ी-बड़ी ज्वेलर्स कंपनियां शामिल है.

अब तक देश में है सिर्फ तीन बड़े Gems and Jewellery Park

जानकार बताते है कि रायपुर में बनने वाला जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क देश का चौथा बड़ा जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क होगा. इसके पहले ऐसा बड़ा पार्क मुंबई, कोलकाता और सूरत में ही मौजूद है. CG BUDGET 2021-22: बस्तर संभाग में ‘बस्तर टाइगर्स’ का गठन, जाने पुलिस के लिए बजट में क्या-क्या है

CG BUDGET: मुख्यमंत्री ने कहा ‘स्वस्थ तन-सबसे बड़ा धन’… जाने स्वास्थ्य के लिए प्रदेशवासियों को क्या-क्या मिला