रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभागों की चर्चा सदन में पूरी हो गई है. बजट अनुदान मांग को स्वीकृति मिल गई है. अपने विभागों से सम्बन्धित बजट अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में खनिज ऐसी धरोहर है, जिससे वर्तमान को भी संवारना है और भविष्य भी देखना है. रमन सिंह बार-बार रेत पर आ जाते हैं और उंगली उठाते हैं, लेकिन जब उंगली उठाते हैं तो तीन उंगली उन्हीं की तरफ उठता है.

सीएम ने कहा कि रेत के दाम बढ़े ऐसा हम भी नहीं चाहते. टेंडर प्रक्रिया में सुधार की जरूरत हुई तो हमने सुधार भी किया. सबसे बड़ा राजस्व खनिज से प्राप्त हो रहा है. 8200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. 11 हजार 900 करोड़ रुपये इस वित्तीय वर्ष के अंत तक खनिज से हम राजस्व प्राप्त करेंगे.

सीएम बघेल ने कहा कि एक भी प्राइवेट कोल खदान संचालित नहीं है. रायगढ़ में एक शुरू हो रहा है, जिसे भारत सरकार ने सम्मानित किया है. छत्तीसगढ़ का पहले से अलौटेड प्लांट भी वापस ले लिया गया. हमने मांग की है कि छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग को दिया जाए. भारत सरकार की कोयला नीति ठीक नहीं है. आज हाल ये है कि एसईसीएल के पास जो स्टॉक में कोयला है, उसी से पूर्ति की जा रही है, लेकिन वो भी एक समय के बाद खत्म हो जाएगी और कोयला संकट गहराएगा.

DMF में रमन सिंह ने एक भी विधायक को नहीं रखा, लेकिन हमने रखा है. जहां जो गलत है, उसमें हम संसोधन करने के लिए तैयार हैं. मैंने अपनी पहली कैबिनेट में सभी अधिकारियों से पूछा कि आदिवासी इलाकों में इतने बिल्डिंग बनाने से उनके जीवन स्तर में क्या फर्क पड़ा, लेकिन कोई आईएएस अधिकारी नहीं बता पाए.

कुपोषण दूर हो, स्कूल खुले आदिवासी इलाके में हमने ऐसी नीति बनाई. आज 3 हजार से ज्यादा स्कूल शुरू हो गई है. पांचवी पढ़े बच्चों को हम पुलिस में बस्तर में भर्ती कर रहे हैं. 15 सालों के बीजेपी शासन में बस्तर के बच्चे 5वीं तक नहीं पढ़ सके.

बस्तर में पिछले समय में सड़के फोर्स के जाने के लिए बनती थी, आज हम वहां के ग्रामीणों की मांग पर सड़कें बनाते हैं. वहां की संस्कृति बचाने के लिए हम काम कर रहे हैं. आदिवासियों को लगातार सुपोषित, सुशक्षित करने का काम हम कर रहे हैं.

5 हजार 57 मेगावाट बिजली उत्पादन के शीर्ष को हमने छुआ है. 35 हजार नया विद्युत कनेक्शन हमने दिया है. पिछले साल से अबतक हमने बिजली उपकेंद्र की संख्या बढ़ाई. 22 करोड़ रुपये की राहत हाफ बिजली पर प्रदेश की जनता को मिला है.

ससुराल वाले, समधी इनकी पहले बहुत चर्चा रहती थी. आप जानकारी दीजिए कोई गड़बड़ कर रहा है तो हम निश्चित कार्रवाई करेंगे. आपने तो कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं किए. आज हमारे पंचायत मंत्री ने कार्रवाई किया. सीएम ने अजय चंद्राकर से पूछा- पिछले सीएम के साले के भ्रष्टाचार के बारे में सवाल किया था, क्या हुआ उसका.

हमने पुरानी पेंशन योजना की शुरुआत की है. अब इससे लाखों कर्मचारियों के बुढ़ापे का टेंशन खत्म हो गया है. 5 नये जिलों में जनसंपर्क कार्यालय का प्रावधान हमने रखा है.

दुबई और सिंगापुर के लिए रायपुर के माना एयरपोर्ट से उड़ान हो इसके लिए केंद्र सरकार से मांग की है. 20 एकड़ जमीन का प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित है वो भी जल्द ही निराकरण हो जाएगा तो हम उसे भी सौंप देंगे.

नल-जल योजना सिर्फ केंद्र की योजना नहीं है. 50-50 का रेसिओ है. सीएम ने कहा- नया राजधानी किसका पाप है?. आपने जो शिलान्यास किया था, मंत्री रहते उसी पर काम हो रहा है. सीएम ने कहा- आपका जो पाप है, वहीं हम धो रहे हैं.

चर्चा के बाद सीएम भूपेश बघेल से सम्बंधित विभागों का बजट अनुदान स्वीकृत हुआ. सीएम भूपेश बघेल ने विनियोग विधेयक सदन में पेश किया. विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Read More : इंदौरवासियों को 100 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात: CM शिवराज ने वर्चुअल रूप से बस स्टैंड और बाइसिकल योजना का किया लोकार्पण, बोले- इंदौर में मेरा मन स्वच्छ हो जाता है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus