रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही है. BJP MLA नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता गिर गई है.
बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में 233 हाईस्कूलों में भवन नहीं है, 174 हायर सेकेंडरी स्कूल भवन विहिन है. 327 शालाएं शिक्षक विहिन हैं. शिक्षा व्यवस्था को लेकर के वादे बहुत हुए थे, सरकारी स्कूल को बेहतर करना है, अभी तक स्वयं के कल्याण की ही योजनाएं लागू हुई हैं.
नारायण चंदेल ने कहा कि स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता गिर गई है. शिक्षा विभाग की कथित डायरी का भी जिक्र किया. विभाग में फर्नीचर खरीदी का नियंत्रण भी दूसरों के हाथ में है.
चंदेल ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति, ट्रांसफर में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसमें 2 शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है. छत्तीसगढ़ शिक्षा गुणवत्ता में देशभर में 30वें नंबर पर है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें