रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सरकार पर कई सवाल दागे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं का रोजगार छीन रहे हैं. ओबीसी वर्ग के साथ छलावा किया गया. टूलकिट के मामले और पुस्तक निगम का मामला सभी लोगों ने देखा है. शराबबंदी के लिए 3 साल में सरकार ने तीन कमेटी बनाई, लेकिन अध्ययन पर अध्ययन हो रही है.
शराब की खपत बढ़ाने पर क्या-क्या रिसर्च किए जा रहे हैं. इस पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. शराबबंदी को लेकर सरकार स्पष्ट नहीं है, करना है या नहीं करना है, स्पष्ट कर दो.
पुलिस परिवारों के लिए एक और कमेटी बना दी गई. दैनिक कर्मचारियों को नियमितीकरण की मांग को लेकर भी कमेटी बना दी गई. नवा रायपुर के किसानों का आंदोलन शुरू हुआ है. एक किसान की भी मौत हो गई. दूसरा लटका हुआ है.
रेत निकालने का काम है, स्वीकृति करने का काम है. अधिकारी की हिम्मत नहीं है कि किसी भी रेत माफिया पर कार्रवाई करें. छत्तीसगढ़ का रेट अलग-अलग राज्यों में बेची जा रही है. रेत की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
डीएमएफ की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. हमारी सरकार ने डीएमएफ की राशि से कई बड़े काम किया है. कोयला के नाम से खुलेआम लूट हो रही है. 1400 करोड़ की साल में वसूली की जा रही है. एसपी औऱ कलेक्टर के माध्यम से अवैध वसूली की जाती है.
कांग्रेस सरकार अपनी नीतियों पर बताती है, बहुत इन्वेस्टमेंट आ रहा है लेकिन कुछ नहीं हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षेत्र में हम लोगों ने कांग्रेस सरकार से 3 गुना ज्यादा विकास किए हैं. बिजली के उत्पादन में छत्तीसगढ़ पिछड़ते जा रहा है. पारदर्शिता अगर नहीं बढ़ती गई तो पूरा सिस्टम को कोलेप्स हो जाएगा. अपने लोगों को बिजली कंपनी में महाप्रबंधक बनाया जा रहा है.
जनसंपर्क विभाग का बहुत खराब चल रहा है. चौथे स्तंभ को जिस तरीके से प्रताड़ित किया जाएगा. घोषणा पत्र सुरक्षा में पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की बात तो कर रही थी. जो पत्रकार आवाज उठाता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है. विज्ञापन में 221 हजार करोड़ खर्च किए गए.
Read More : इंदौरवासियों को 100 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात: CM शिवराज ने वर्चुअल रूप से बस स्टैंड और बाइसिकल योजना का किया लोकार्पण, बोले- इंदौर में मेरा मन स्वच्छ हो जाता हैRead more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus