CG Bus Accident : संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया. बस में सवार करीब 25 यात्री अपनी जान गवाने से बाल-बाल बच गए. हालांकि लगभग दर्जनभर लोगों को चोटें आई है. जिन्हें घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से बिलासपुर भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना ATR क्षेत्र अंतर्गत लमनी इलाके के तिलईडबरा वनग्राम की है. जहां प्रतिदिन वनांचल मार्ग पर चलने वाली कैपिटल बस सर्विस में नए ड्राइवर आने के चलते अनियंत्रित होकर बस मोड़ पर पलट गई. घटना के वक्त बस में करीब 25 यात्री सवार थे. हादसे में दर्जनभर से अधिक यात्रियों को मामूली चोट आई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद सभी यात्री एक दूसरे को सहयोग करते हुए बस के सामने कांच को तोड़कर बाहर निकल गए. इसके बाद 17 यात्री जो मदद की गुहार लगाते हुए टीम का इंतजार कर रहे थे, उन्हें राहत सामग्री प्रदान कर एंबुलेंस के माध्यम से बिलासपुर की ओर भेजा गया. 

घटना की सूचना पर मुंगेली जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम, जीपीएम जिला के जिम्मेदार अधिकारी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को मुंगेली जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित उनके घर भेजा गया. इसके साथ ही मुंगेली जिला प्रशासन की टीम ने भोजन सहित राहत सामग्री भी पहुंचाई. वहीं अधिकारियों ने बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित एंबुलेंस के माध्यम से बिलासपुर की ओर रवाना किया.

घटनास्थल में जिले के डीपीएम गिरीश कुर्रे, जीपीएम स्वास्थ्य टीम और मुंगेली राजस्व अमले सहित एसडीएम अजीत पुजारी और वन विभाग की टीम भी मौजूद रही. जिनके प्रयास से घटना में घायल यात्रियों को त्वरित इलाज के बाद उनके घर भेजा गया.