रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कांग्रेस के तमाम प्रदेश के बड़े नेता कांग्रेस भवन में पहुंच गए हैं. राजीव भवन में विधायक दल के साथ बैठक शुरु हो गई है. जहां ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू की मौजूदगी में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों के बीच सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी.
मुख्यमंत्री के नाम को घोषणा के लिए होने वाली बैठक के मद्देनजर कांग्रेस भवन में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद है.
तमाम समर्थक अपने-अपने नेताओं के नारे लगाकर लोगों के बीच अपनी बात पहुंचा रहे हैं. कार्यकर्ता 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस की सत्ता आने पर खुशी जता रहे हैं.