देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के चुनावी कैंपेन और गीत ‘चार धाम चार काम’ के लांचिंग में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल डांस करते नजर आए। भूपेश बघेल के साथ ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और गौरव वल्लभ भी मौजूद थे और वे भी इस दौरान जमकर थिरके।
देखिये वीडियो
#WATCH उत्तराखंड: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड कांग्रेस के चुनावी कैंपेन व गीत ‘चार धाम चार काम’ के लांच के दौरान नृत्य किया। उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/Pzk2gcMZmd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2022
इससे पहले भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हम उत्तराखंड में कांग्रेस का कैंपेन गीत लॉन्च करेंगे, वहां हमारी स्थिति बहुत अच्छी है. उन्होंने महंगाई सहित कई मसलों पर केन्द्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
आपको बता दें उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।