अजयारविंद नामदेव, अमित पाण्डेय, सीधी/शहडोल. लोकसभा चुनाव को लेकर शहडोल में चुनावी हलचल तेज हो गई है। चुनाव के पहले ही वीआईपी मूवमेंट शुरू हो गई है। लोकसभा चुनावी नब्ज टटोलने शहडोल पहुंचे छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय का भव्य स्वागत हुआ। शहडोल भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम विष्णु देव साय लोकसभा प्रबंधन समितियां कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 29 की 29 सीट भाजपा के खाते में लाने की अपील की।

विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पूर्व सीएम कमलनाथ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने का मन बना लिया है। कमलनाथ भाजपा में शामिल होने के लिए जनता से पूछ रहे हैं। उन्होंने भजापा को देश की सबसे बड़ी पार्टी बताई।

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय आज एक दिवसीय शहड़ोल दौरे पर रहे। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को लोकसभा की 29 की 29 सीट जीत कर लाने की अपील की। वहीं प्रदेश की सबसे अहम लोकसभा सीट छिंदवाड़ा को भी बीजेपी के खाते में लाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को देश की सबसे बड़ी पार्टी बताई।

सीधी भी पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के मुखिया आज सबसे पहले सिंगरौली जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां वे सीधी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि सीधी मैं परिवारजनों से मिलने आया हूं। डबल इंजन की सरकार प्रदेश में भी है, छत्तीसगढ़ में भी है। यह सौभाग्य है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 साल नक्सलवाद से लड़ाई कमजोर हो गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
 https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H