रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक जारी है. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में बैठक चल रही है. बैठक में संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही है. जिला एवं ब्लाक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक हो रही है. साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की भी बैठक होगी.

इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम, कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई, प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का विशेष रूप से मौजूद हैं.

कांग्रेस के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई ने कहा कि 3 महीने से मेंबरशिप की प्रक्रिया चल रही है. अब तक कुल 20 लाख मेंबरशिप की गई. छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन का अच्छा तालमेल है.

हुसैन उमर दलवाई ने कहा कि संगठन चुनाव के लिए बीआरओ और डीआरओ की दोनों की अलग-अलग ज़िम्मेदारी होगी. बीआरओ ब्लॉक लेवल के चुनाव में ज़िम्मेदारी निभाएंगे और डीआरओ डिस्ट्रिक लेवल पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने गुटबाज़ी को लेकर कहा कि गुटों की बात होती है, केवल दिमाग में, यहां का काम सही तरीके चल रहा है, क्योंकि यहां गुटबाज़ी नहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus