रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रचार करने के लिए एआईसीसी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को भी स्थान दिया गया है.
कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचार की सूची में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मोती लाल वोरा, सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मलिकार्जुन खड़गे, पीएल पुनिया, मुकुल वासनिक, ताम्रध्वज साहू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैप्टन अमरिंदर सिंह, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, अशोक चौहान, रणदीप सुरजेवाला, नवजोत सिंह सिद्धू, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, आशा कुमारी, प्रदीप जैन आदित्य, श्रीप्रकाश जायसवाल, डॉक्टर अखिलेश प्रताप सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरण दास महंत, चरण यादव, अरुण उरांव, हरनाम सिंह, भक्तचरण दास, सुष्मिता देव, शर्मिष्ठा मुखर्जी, रागिनी नायक, नितिन राऊत, नदीम जावेद, अरविंद नेताम, शिव डहरिया और छाया वर्मा शामिल हैं.
रविंद्र चौबे, धनेंद्र साहू को छोड़ दिया
सूची में जहां पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को स्थान दिया गया है, वहीं प्रदेश के अनेक दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को तवज्जों नहीं दी गई है, जिनमें पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, करुणा शुक्ला, धनेंद्र साहू और सत्य नारायण शर्मा शामिल हैं.