रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 37 हजार 372 सैम्पलों की जांच हुई. जांच में से 1292 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में आज 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. वहीं 4180 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है. कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हुई है.

देश की डेढ़ करोड़ से अधिक आबादी को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगे 18 वर्ष से अधिक के 75 प्रतिशत नागरिकों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. इस आयु वर्ग की लगभग पूरी आबादी को लग चुका है.

पहला टीका राज्य में अब तक कुल 3.59 करोड़ टीके लगाए गए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश की डेढ़ करोड़ से अधिक आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं 18 वर्ष से अधिक के लगभग सभी पात्र लोग कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके हैं.

इस आयु वर्ग के 1 करोड़ 95 लाख 89 हजार 893 नागरिकों को कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. राज्य में 15 से 18 वर्ष के 10 लाख 26 हजार 890 किशोरों को भी इसका पहला टीका लगाया जा चुका है.

इस आयु वर्ग के 63 प्रतिशत बच्चों को पहला टीका लग चुका है. प्रदेश के 2 लाख 88 हजार 583 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है.

राज्य में 18 वर्ष से अधिक के 1 करोड़ 47 लाख 85 हजार 068 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के 2 लाख 21 हजार 982 किशोरों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है. यह इन दोनों वर्गों के लिए निर्धारित टीकाकरण के लक्ष्य का क्रमशः 75 और 14 प्रतिशत है.

देखिए जिलेवार आंकड़े-

 

 

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus