रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश में टीकाकरण मसले पर पत्र लिखा था. साथ ही BJP ने कोरोना टीकाकरण को लेकर चर्चा करने के लिए समय मांगा था. इस पर सीएम भूपेश ने जवाब दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि स्वागत है. लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है.

BJP ने CM बघेल से मांगा था समय 

छत्तीसगढ़ बीजेपी की मांग पर सीएम ने कहा कि स्वागत है. लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है, जिसमें मैं सदैव विश्वास रखता हूं. कोरोना के इस माहौल में सभी जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से बैठकें कर रहे हैं. मैं अपने कार्यालय से कहूंगा कि वो आपसे सम्पर्क कर वर्चुअल बैठक आयोजित करें.

टीकाकरण को लेकर BJP चिंतित

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले और टीकाकरण को लेकर बीजेपी चिंतित है. इसी को लेकर बीजेपी प्रतिनिधि मंडल सीएम भूपेश बघेल से मिलने की अनुमति मांगी थी. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने लिखा था कि 9 मई दिन रविवार को आपसे मिलकर कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में चर्चा करना चाहते हैं. कृपया समय निर्धारित कर अवगत कराने का कष्ट करें. समय 11 से दोपहर 3:00 बजे के बीच सम्भव हो तो उपयुक्त होगा.

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बीजेपी की वर्चुअल बैठक : पार्टी नेताओं के बीच टकराव का मुद्दा भी उठा ! बी एल संतोष बोले, ‘ यह समय उचित नहीं ‘, कोरोना की लड़ाई में जनता के साथ खड़े होने की नसीहत

सीएम से मिलेंगे ये बीजेपी प्रतिनिधि मंडल

प्रतिनिधि मंडलों में छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,  रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवा,  कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर और रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी का नाम शामिल है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक