रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है. प्रदेश में रविवार को महज 352 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 681 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 68 हजार 96 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 387 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 9 हजार 192 है. जबकि आज 27 हजार 993 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
देखिए जिलेवार आंकड़े
आंकड़े