रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है. प्रदेश में आज कुल 359 नए केस मिले हैं. प्रदेश में मौत की संख्या बहुत कम आई है. पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की जान गई है. आज छत्तीसगढ़ में 487 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं. अब कुल एक्टिव केस प्रदेश में 4 हजार 862 रह गए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 9 लाख 97 हजार 785 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9 लाख 79 हजार 448 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जबकि अबतक प्रदेश में 13 हजार 475 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में आज 31, 481 लोगों का कोरोना जांच किया गया..
देखें जिलेवार आंकड़े-