रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उससे कहीं ज्यादा तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है. कोरोना को मात देने के लिए लोग बढ़ चढ़कर कोरोना टीका लगवा रहे हैं. ताकि कोरोना से जंग जीता जा सके. प्रदेश में आज 2 लाख 34 हजार से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाई गई.
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में लगेगा लॉकडाउन! सीएम भूपेश ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश
प्रदेशभर में रायगढ़ जिले में सर्वाधिक वैक्सीनेशन हुआ. दुर्ग में 25 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगा. संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्टेट नोडल वैक्सीनेशन डाॅ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आज प्रदेश में 2378 सेशन साइट पर कुल 2 लाख 34 हजार 397 को कोविड- 19 की डोज दी गई. 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के 2 लाख22 हजार 633 को पहली डोज दी गई. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी.
read more: ‘Exams Will be Conducted As Per Schedule in Andhra Pradesh’, Says EM Audimulapu Suresh
कोरोना का लगा टीका
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 17972, दुर्ग जिले में 25339, राजनांदगांव में 16958 ,बिलासपुर में 10107, सुकमा में 1830, रायगढ़ में 25931 ,बालोद में 8764, सरगुजा में 5304 ,जांजगीर चांपा में 12609, बलौदा बाजार में 11311 ,जशपुर 2745 ,कोरबा में 13781 , बेमेतरा में 3782, धमतरी में 8938, कोरिया में 3945 को कोरोना का टीका लगा.
read more: Christian Ntsay, PM of Madagascar Inaugurates Exhibition Based on Indian Diaspora
इतने टीके लगे
कोंडागांव में 2399, कांकेर में 5413 ,गोरेला पेंडा मरवाही में 2646, मुंगेली में 11427 नारायणपुर में 160, गरियाबंद में 1209, बस्तर में 5981, दंतेवाडा 2010 ,सूरजपुर में 6321, बलरामपुर में 6811, महासमुंद मे 14256, बीजापुर में 1490 ,कबीरधाम में 4958 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
इन नियमों का करें पालन
बता दें कि वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा. सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है. वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना, दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है, जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा.