रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 39 नए मरीज मिले हैं. नए मरीज मिलने की तुलना में कुल 192 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से महज एक 1 मरीज की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायपुर में कल की तरह आज भी 1 मरीज मिला है. वहीं कोरबा में 6 मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि 12 जिले में आज एक भी मरीज नहीं मिले हैं. सरगुजा, बस्तर, जशपुर, बीजापुर में 4-4 नए केस आए हैं.
बता दें कि प्रदेश में आज 28, 756 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. जिसमें से 39 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ कोरोना मात देने की राह पर है. अब प्रदेश में महज 709 एक्टिव केस हैं.
देखिए जिलेवार आंकड़े-