रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिले से कोरोना के केस सामने आए हैं, जो एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग को चिंतित कर रहे हैं. प्रदेश में आज 38 कोरोना वायरस के केस मिले हैं, जिसमें से दुर्ग में 8 केस मिले हैं. इसके पहले तक केस कम हो गए थे, लेकिन फिर बढ़ने लगे हैं.
छत्तीसगढ़ में राहत की बात ये रही कि कोरोना वायरस को 43 मरीजों ने मात दी है. जबकि दो लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. वहीं 23 हजार 243 लोगों को कोरोना टेस्ट किया गया है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) में 9 लाख 91 हजार 243 मरीज कोरोना वायरस (corona virus) को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 297 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 563 लोगों की मौत हो चुकी है.
देखिए जिलेवार आंकड़े-