अमित पांडेय, खैरागढ़. जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रात में खाना खाकर पूरा परिवार सो गया. सुबह उठने पर पता चला कि बिटिया गायब है. हैरान मां ने जब बेटी को फ़ोन लगाया तो पूरे परिवार के होश उड़ गए. फ़ोन किसी अविनाश ने उठाया और कहा कि मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं और उसे रात में भगा ले आया हूं. यह सुनते ही मां ने पुलिस से फ़रियाद लगाई.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सजगता दिखाई और आरोपी को महज़ आठ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक, अविनाश महिपाल ने एक नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर घर से भगा ले गया. पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर लगातार सायबर टूल किट के सहयोग से संदेही के मोबाइल नंबरों के मूवमेंट पर नजर रखी और आरोपी को कुम्हारी रायपुर में दबिश देकर हिरासत में लिया.
पूछताछ में आरोपी ने अपने गुनाह क़बूल किया है, जिसमें पीड़िता को भगाकर ले जाना और बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर पहले दुष्कर्म करने की बात कही. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 366(क),376(2)(ढ), 323 भारतीय दंड संहिता 4,6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक