मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले में बदमाशों ने पुलिस के नाक पर दम कर रखा है. फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के कुरुद बस्ती के पास एक कार चालक पर बाइक सवार युवक चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक एक महिला के साथ भागते हुए दिख रहा. पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात की है. ढांचा भवन निवासी किशोर सहारे उर्फ सोनू (33) के ऊपर सेवा सिंह नाम के आरोपी ने जानलेवा हमला किया है. घटना के समय सेवा सिंह के साथ एक महिला भी थी. आरोपी ने सोनू के सिर, पेट, हांथ और पैर पर चाकू से हमला किया है.
टीआई ने बताया, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपी महिला और एक युवक घटना स्थल से भागते हुए नजर आ रहा है. जब सोनू लहूलुहान हालत में कार के अंदर ढेर हो गया तो वो लोग वहां से भाग गए. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक