वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की महिला DSP की फेक आईडी बनाकर ठगी के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है। ठग ने DSP की फेक आईडी के जरिए फर्नीचर बेचने का विज्ञापन सोशल मीडिया में जारी किया है। बताया जा रहा कि ठग फर्नीचर बेचने के साथ परिचितों को मैसेज भेजकर अलग-अलग तरह से पैसों की भी डिमांड कर रहा है। DSP की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र बिलासपुर का है।

SSP हेड क्वार्टर में पदस्थ महिला DSP रश्मित कौर चावला के नाम पर किसी ने वाट्सअप पर फेक आईडी तैयार कर लोगों से ठगी का प्रयास कर रहा है। ठग ने वाट्सअप के डीपी पर DSP का फोटो भी लगा दिया है। बताया जा रहा है कि इसी फेक आईडी से फर्नीचर बेचने का एक विज्ञापन भी सोशल मीडिया में जारी किया गया है। इतना ही नहीं परिचितों को मैसेज भेजकर अलग- अलग तरीके से पैसे का भी डिमांड किया जा रहा है।

एक परिचित ने वाट्सअप पर मिले मैसेज के शक के आधार पर इसकी जानकारी DSP को दी। डीएसपी ने इसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।