बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक खौफनाक हत्या का खुलासा हुआ है. यहां कोदवा गांव में दूसरी पत्नी के उकसावे एवं भड़काने पर आरोपी पिता ने अपनी सगी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया. आरोपी ने तालाब में डूबने से हुई मौत का रूप देने की साजिश भी रची. मामले में पुलिस ने जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पुलिस सहायता केन्द्र निपनिया का है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना 24 फ़रवरी 2023 की है. सूचक ने पुलिस सहायता केन्द्र निपनिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोक्ष वर्मा पिता नीलमचंद वर्मा उम्र 10 वर्ष की तालाब में नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गई है. इस रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. मामले में मृतिका की शव पंचनामा कार्रवाई के दौरान गले मे चोट के निशान मिले. जिसे देखकर हत्या होने का संदेह व्यक्त किया गया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

पीएम रिपोर्ट में पता चला की बच्ची की मौत गला दबाने से हुई है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं को जोड़ा. इस मामले में गवाहो के कथन के आधार पर पता चला की जबसे आरोपी नीलमचंद, प्रीति को चूडी पहना कर पत्नी बनाकर रखा तब से बच्चों को लेकर पति-पत्नी के मध्य अक्सर विवाद होता रहता था. ग्रामीणों ने कई बार समझाया भी था.

पति-पत्नी ने मिलकर रची बेटी की हत्या की साजिश

घटना में शामिल आरोपी प्रीति वर्मा ने अपने पति से कहा था कि जब तक वह अपनी लड़की को रास्ते से नहीं हटाएगा तब तक वह उसके साथ नहीं रहेगी. उसके बाद आरोपी ने अपनी बच्ची का कपड़े से गला घोटने का प्रयास किया, लड़की के बेहोस हो जाने के बाद उसे मरा समझ कर उसे छोड दिया. फिर सुबह देखा तो बच्ची जिंदा थी और स्कूल चली गई. जिसके बाद स्कूल टीचर ने घरवालों को बताया गया कि मोक्ष की तबीयत खराब है, उसे घर ले जाओ. स्कूल की सूचना पर आरोपी पिता अपने साथ बच्ची को घर ले गया और नहलाने के बहाने गांव से लगे तालाब में ले गया, जिसके बाद बच्ची का गला घोटकर हत्या कर पानी मे डुबा दिया और हत्या करने के बाद लड़की के डूब जाने का हल्ला करने लगा. इसके बाद लड़की को तालाब से निकाल कर ग्रामीणों कि मदद से घर ले गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है.

हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी-

1. नीलमचंद वर्मा पिता हीरालाल वर्मा उम्र 38 वर्ष.
2. प्रीति वर्मा पति नीलमचंद वर्मा उम्र 30 वर्ष.