गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ये आरोप किसी और पर नहीं बल्कि भाजपा के जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल उर्फ भोलू और उनकी पत्नी मरवाही सरपंच प्रियदर्शनी नहरेल पर लगा है. दोनों पर मरवाही जनपद पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने का आरोप लगा है. मरवाही के रहने वाले पीड़ित मुकेश मानिकपुरी की शिकायत के बाद मरवाही थाना पुलिस दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, मुकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2022 में मरवाही जनपद पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने के एवज में उसने बीजेपी नेता योगेंद्र सिंह नहरेल उर्फ भोलू को 1 लाख रुपये दिए थे. जिसमें 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर और 60 हजार रुपये नगद दिए थे. काफी समय बीत जाने के बाद जब उसकी नौकरी को लेकर कुछ नहीं हुआ तब उसने योगेन्द्र नहरेल से इस बारे में बात की, लेकिन योगेंद्र उसे टालमटोल जवाब देकर गुमराह करने लगा.

पीड़ित मुकेश ने पुलिस को आगे बताया कि काफी दिनों तक योगेंद्र उसे गुमराह करता रहा, लेकिन जब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने योगेंद्र से अपने पैसे वापस देने की मांग की. जिसके बाद योगेंद्र ने अपनी सरपंच पत्नी प्रियदर्शनी नहरेल के साथ मिलकर उसके खिलाफ षड्यंत्र करके उसे एक झूठे मामले में फंसाने का प्रयास भी किया. जिससे उसकी छवि समाज में इस प्रकार धूमिल हो गयी कि अब उसे दूसरे स्थान में रहकर जीविका उपार्जन पड़ रहा है.

SDOP श्याम सिदार ने बताया कि दो साल पुराने इस धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित मुकेश मानिकपुरी की शिकायत के बाद भाजपा के जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल उर्फ भोलू और उनकी पत्नी मरवाही सरपंच प्रियदर्शनी नहरेल के खिलाफ 420 का मामला पंजीबद्ध किया गया है. मरवाही थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक