बिलासपुर। महानगर का रूप ले रहे बिलासपुर में नशे का व्यापार भी लगातार फैलता जा रहा है. एसपी पारुल माथुर ने नशे पर लगाम लगाने के लिए नारकोटिक्स सेल का गठन किया था. इसका अब असर भी देखने को मिल रहा है.

दरअसल, नशे पर लगाम लगाने के लिए टीम द्वारा लगातार अपने मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी, इस दौरान पुलिस को पता चला कि बनारस से आरोपी आकाश खरे ब्राउन शुगर लेकर बिलासपुर आ रहा है.

देवर ने बनाया भाभी का VIDEO: वायरल करने की धमकी देकर किया रेप, कुकर्म के बाद बलात्कारी फरार

मामले की सूचना मिलते ही नारकोटिक्स सेल ने सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ मिलकर नेहरू चौक में घेराबंदी की और मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना के हिसाब से जांच की जैसे ही आकाश खरे नेहरू चौक पहुंचा पुलिस ने उसे अपने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की.

जब उसका जेब टटोला तो उसमें से 10.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो जांच में आकाश खरे ने बताया कि वह राहुल बहेलिया के लिए काम करता है. बनारस से उसे ब्राउन शुगर ला कर देता है.

आरोपी से जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस ने राहुल बहेलिया को भी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसके भी जेब से 10.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. जांच के दौरान पता चला कि आकाश, राहुल के लिए बनारस से ब्राउन शुगर लाता था, जिसके लिए उसे 10 हजार रुपए मिलता था. बहरहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई कर रही है.

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus