बिलासपुर। व्यापारी से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दलाल बनकर व्यापारी से 8 लाख 6500 की धोखाधड़ी की थी. पुलिस टीम ने आरोपियों को एमपी के सागर से गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बिलासपुर के विनोबा नगर में रहने वाले मोहन मोटवानी की व्यापार विहार में आलू प्याज का थोक का कारोबार है. बीते 12 दिसम्बर को मध्यप्रदेश के सागर जिले से आरोपियों द्वारा दलाल बनकर उनसे मोबाइल पर बात करते हुए कहा, कि प्याज का रेट बाजार से कम दर पर खुला है और माल कम है. जल्दी आर्डर बुक करवाने के नाम पर आरोपियों ने मोहन मोटवानी से एक ट्रक प्याज भेजने का सौदा कर लिया.
एडवांस में 8 लाख 6500 जमा करा लिया. पेमेंट करने के बाद आरोपियों ने अगले दिन ट्रक बिलासपुर पहुंचने की बात कही, लेकिन ट्रक नहीं पहुंचा. कॉल करने पर आरोपी उसे लगातार गोलमोल बात करने लगे, जिस पर कारोबारी ने तारबाहर थाने में मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के सागर में रहने वाले नरेश पटेल, अंकित पटेल और महेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया.
READ MORE: Property-Water Tax To Be Exempted At National Lok Adalat
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक