शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और मैगजीन के साथ आरोपी वरुण मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरोरा चौक में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था, तभी पुलिस धमक पड़ी और आरोपी को धर दबोचा.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के कब्जे से 1 नग पिस्टल, 2 नग कारतूस और 2 नग मैगजीन बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. उरला पुलिस ने कार्रवाई की है.
दरअसल, SSP प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम अवैध रूप से पिस्टल और कट्टा रखकर घूमने वालों और इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की कर रही है.
इसी कड़ी में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने सरोरा चैक पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने वरूण कुमार मंडल को पिस्टल के साथ रंगे हाथों पकड़ा, जो बिहार का निवासी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास पिस्टल और जिंदा कारतूस रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. आरोपी पिस्टल को अवैध रूप से बिहार से क्रय कर रायपुर में बेचने के लिए लाया था.
उरला पुलिस नेअपराध क्रमांक 166/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग पिस्टल, 2 नग मैग्जीन और 2 नग जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
कार्रवाई में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, संतोष दुबे, आर.वीरेन्द्र भार्गव, विकास क्षत्रिय, घनश्याम साहू, तुकेश निषाद, राहुल शर्मा, सुरेश देशमुख तथा थाना उरला से उपनिरीक्षक मन्नू लाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं.