रायपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश मुकेश बनिया ने चाकूबाजी की है. मुकेश ने कालीबाड़ी इलाके में बस स्टेंड से वापस आते हुए आधी रात को रोककर रमाकांत जगत और रियाज खान को चाकू मारा. शहर में वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते चाकू गया है. दोनों घायलों का मेकाहारा में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से बदमाश मुकेश बनिया और उसके साथी फरार हैं.