मनेंद्र पटेल, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में व्यापारी को मेडिकल कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर 25 लाख 93 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित राहुल परिहार ने मोहन नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 2 साल पहले ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की मार्केटिंग कंपनी ने उससे संपर्क किया था और कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर हर माह 1 लाख का मुनाफा होने का दावा भी किया था। इसके बाद 27 अक्टूबर 2024 को राहुल परिहार ने कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले ली, लेकिन बाद में फ्रेंचाइजी फीस इंटीरियर मार्केटिंग और दवाइयां के स्टॉक डॉक्टर और पैथोलॉजी सुविधा के नाम पर लगभग 25 लाख 93 हजार 400 रुपए वसूल लिए।


पैसे देने के बाद कंपनी के लोगों ने राहुल परिहार से संपर्क तोड़ दिया। वहीं जब राहुल ने मार्केटिंग हेड से चर्चा की। उन्होंने बहस करते हुए इस बात को टाल दिया, इतना ही नहीं राहुल परिहार का नंबर भी ब्लॉक कर दिया गया, जिसके बाद कंपनी को किए गए तमाम ईमेल और आरटीजीएस सबूत के तौर पर राहुल परिहार ने मोहन नगर थाने में जमा कराया। वहीं पुलिस इस मामले की विवेचना करते हुए मामले को साइबर पुलिस को भेज दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


