अभिषेक सेमर, तखतपुर. फार्म हाउस के सब्जी पालक किसान का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है. किसान का अपहरण तीन दिन पहले हुआ था. वहीं कुंडा थाना क्षेत्र के सूरजपुरा ग्राम के सड़क किनारे उसका शव मिला है. इस मामले में तखतपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक आरोपी गुलशेर अहमद को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

मृतक भगवानराम बिश्नोई

पूरा मामला तखतपुर जुनापरा चौकी क्षेत्र के ग्राम बासाझाल का है. मृतक मूंदड़ा नामक निजी फार्म हाउस में सब्जी भाजी की खेती करता था. पुलिस सब्जी के लेन-देन के विवाद को लेकर हत्या की आशंका जता रही है. बताया जा रहा कि कार सवार युवकों ने पहले किसान का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी. मृतक भगवानराम विश्नोई राजस्थान का रहने वाला है. परिजन ने इस मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.