सुशील सलाम, कांकेर. जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में भोले भाले ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी का शिकार तो बनाया ही जा रहा है. वहीं ग्रामीणों को आधार कार्ड अपडेट करने साथ ही पैन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी की जा रही है. गांव में शिविर लगाकर लोगों से बैंक संबंधी पूरी जानकारी लेकर ग्रामीणों के बैंक खाते में जमा राशि का आहरण करने वाले युवक को अंतागढ़ पुलिस ने धर दबोचा है.
मामला रावघाट थाने क्षेत्र का है. आरोपी ने ग्राम भैंसगांव, आतुरबेड़ा, कोहका, निबरा वर्चे मड़पा आदि गांव में जाकर ग्रामीणों से दो लाख अस्सी हजार रुपए की ठगी की थी. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने थाने में की थी. आरोपी दंतेवाड़ा की ओर भाग निकला था. कांकेर पुलिस ने पतसाजी करने दंतेवाड़ा टीम भेजा. आरोपी को दंतेवाड़ा कटेकल्याण से गिरफ्तार कर रावघाट थाना लाया गया.
आरोपी तेजराम साहू के पास से लैपटॉप चार नग, कलर प्रिंटर दो नग. मोबाइल एक नग, बायोमेट्रिक मंत्रा चार नग, लैमिंशन मशीन एक नग, वाईफाई एक नग, एक बाइक और चालीस हजार रुपए नगदी जब्त किया गया. आरोपी तेजराम साहू पिता चेतन दास साहू के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक