शिवम मिश्रा, रायपुर। रोजी-मजदूरी के जरिए जीवनयापन करने वाली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मौदहापारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के समय से पीड़िता महिला का पति उसे छोड़कर कमाने खाने बाहर चला गया था, जिसके बाद महिला मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है. रविवार रात स्टेशन रोड, गुरुद्वारा के पास लगभग 9.30 बजे के आस-पास महिला का पूर्व परिचित मित्र अजीत सिंग जिससे शादी के पूर्व से जान पहचान थी अपने दो अन्य दोस्तों मनोज तांडी और सूरज खंडाते के साथ इसके पास पहुंचे और घुमने जाने के बहाने देवेंद्र नगर केनाल रोड के पास गार्डन में ले गए जहां दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोपी महिला को अपने साथ घुमाने के बहाने देंवेंद्र नगर के केनाल रोड ले गया और अन्य साथियों के साथ मिलकर हाथ-मुक्का से मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को शिकायत मिलते ही आरोपी अजित सिंह, मनोज तांडी और सूरज खंडाते को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 376, 376 (D), 506 के तहत कार्रवाई की गई है.