जितेंद्र सिन्हा, राजिम। अवैध गांजा तस्करी करते दो तस्करों को फिंगेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और 2 लाख 70 हजार रुपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा।

पुलिस के मुताबिक, सुपेला भिलाई के रहने वाले 43 वर्षीय किसन निषाद और नवापारा सोनासिल्ली निवासी 32 वर्षीय छम्मन साहू ओडिशा से सेंट्रो कार सी जी 04 बी 0831 से गांजा की अवैध तस्करी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस ने घेराबंदी कर कार से 18 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया। वहीं दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुटी है।