दुर्ग। दुर्ग जिले के भिलाई से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को डंडे और फावड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर ली है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरडुम के चांदनी चौक की है. यहां आरोपी दिनेश कुमार साहू का पिता कबीर साहू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की आरोपी बेटे ने गुस्से में घर पर रखे डंडे और फावड़े से पिता पर हमला कर दिया. इस प्राणघातक हमले में पिता कबीर साहू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर जामुल पुलीस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल, हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें