शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन स्थित पुराने PHQ में शनिवार शाम ऑफिस में चाकूबाजी की घटना हो गई. 2 जवानों के बीच कैंप में शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ा कि एक जवान ने दूसरे जवान को चाकू मार दी. घटना के बाद घायल जवान को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.


जानकारी के मुताबिक, घायल CRPF जवान का नाम सोहनलाल देवांगन और आरोपी कपूर प्रमोद CRPF 65वीं बटालियन में पदस्थ हैं. आज आरोपी ने मामूली विवाद को लेकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना से सोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.
- देश-विदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें