मनोज यादव, कोरबा। कटघोरा कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अजय साहू के खिलाफ सीएसईबी चौकी पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोप है कि वह सीएसपी का नाम लेकर कोरबा के एक युवक से फ़ोन पर इस बात के लिए दबाव बना रहा था कि दीपका थाना जाकर एक मामले में बयान दर्ज कराए. इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कोरबा के पंप हाउस कॉलोनी क्षेत्र में निवास करने वाले राजेश दास पर दीपका निवासी अधिवक्ता अजय साहू जबरन दीपका थाना जाकर बयान देने के लिए दबाव बना रहा था. जबकि इसकी जानकारी राजेश को नहीं थी. 1 वर्ष पहले दीपका में संतोष अग्रवाल की कंपनी में काम कर चुके राजेश ने बताया कि सीएसपी के नाम से फोन आने पर वह परेशान जरूर हुआ, लेकिन फिर उसने इस बारे में आगे विचार किया. आगे की जांच पड़ताल में चीजें सामने आई तो इस मामले की शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई .
राजेश दास शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ साल पहले दीपका स्थित निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था. जहां कंपनी के एक कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसे एक कॉल आया जिसने खुद को सीएसपी बताया और दीपका थाने में पदस्थ एएसआई अनिल खांडेकर के पास जाकर कंपनी के वाहन क्रमांक समेत बयान दर्ज कराना है, जो भी वाहन क्रमांक हो उसे लिखा देना नहीं तो ठीक नहीं होगा. जिसपर उसे शक हुआ और और इसकी शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में की. युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की. जिसमें सनसनीखेज मामला सामने आया. मामले में पुलिस ने आरोपी को अपनी जद में ले लिया.
सीएसईबी चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. वह एक मामले में मिथ्या कथन कहने के लिए शिकायतकर्ता पर दबाव बना रहा था. हालांकि चौकी प्रभारी ने इस बात से इनकार किया कि मामले में पुलिस के किसी कर्मी की संलिप्तता है.
कोरबा जिले में विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत काम किया जा रहा है और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है कि अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें परेशान करता है तो इस बारे में सीधे शिकायत की जाए जिस पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें