मनोज यादव, कोरबा। जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है. एक शख्स की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली है. घटना की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामले की प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि किसी बेरहम कातिल ने पहले बुजुर्ग की हत्या की और उसके बाद पुलिस को भटकाने लाश फंदे पर लटकाकर भाग निकला. वहीं पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग जुटाने में लग गई है. यह मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है.
हरदी बाजार पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम उतरदा रेलडबरी के आश्रित मोहल्ला रामसागर पारा में 64 साल का बुजुर्ग मानसाय कश्यप की फांसी के फंदे में लटकी हुई लाश मिली है. मृतक के दामाद देवकरन कश्यप ने जब अपने ससुर की लटकी हुई लाश देखि तो उसके होश उड़ गए. जिसके बाद उसने परिवार और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना करने पर प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामल लग रहा है. मृतक के सिर से खून निकला था, जिसकी जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. खोजी डॉग ने पहले मृतक का गमछा सूंघ कर लगभग दो सौ मीटर दूर ब्रिज कुंवर कुर्मी के घर जा पहुंचा. जिसे देखते ही ब्रिज कुंवर और उसका पुत्र पवन कुमार दोनों को संदेह पर पूछताछ के लिया पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है.
हरदी बाजार चौकी प्रभारी नितिन उपाध्य ने बताया कि फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. यह मामला संदिग्ध है, घटना की बारीकी से जांच की जा रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें