शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी से लगे तिल्दा इलाके में अधेड़ की हत्या (murder) मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. शख्स की पुरानी रंजिश के चलते तालाब में डुबाकर हत्या कर दी गई थी. मृतक राम अवतार रात्रे तालाब किनारे झोपड़ी बनाकर रहता था. हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी जागेश्वर जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम अवतार रात्रे (55) और आरोपी जागेश्वर जांगड़े ग्राम भुरसुदा का घर आस-पास है. 8 जुलाई को दोपहर लगभग 02:30 बजे विवाद हुआ था. जागेश्वर ने हत्या करने की नियत से उसके साथ मारपीट कर मृतक के गला को दबा कर पानी में डूबाकर हत्या कर दी.
राम अवतार रात्रे पंडरी तालाब पार में झोपडी बनाकर रहता था. घटना वाले दिन मृतक का बेटा जब झोपड़ी में देखने गया तो घर में राम अवतार नहीं था. इस बीच उसने खोज बीन की. जब कहीं पता नहीं चला तो उसने इसकी थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. 9 जुलाई की सुबह राम अवतार का शव तालाब में दिखा, जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा. वहीं परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आए दिन जागेश्वर जांगड़े से विवाद होता था. पुलिस ने शक के आधार पर जोगेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया. आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन उसकी पुराने विवाद के चलते मृतक से कहा सुनी हुई और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
इस वजह से आरोपी ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक राम अवतार का बेटा उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था. पूर्व में उसका बेटा छेंडछ़ाड़ के मामले में जेल जा चुका है. इसी बात पर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन उसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसमें आरोपी ने राम अवतार की हत्या कर दी.
Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें