कोरबा। शहर के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस इलाके में चाकूबाजी और मारपीट का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, सभी हमलावर ‘आराम मशीन’ इलाके के रहने वाले हैं, जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर पंप हाउस निवासी एक नाबालिग को घेर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाबालिग की जमकर पिटाई की, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोंट आई है. इसी दौरान एक नाबालिग बदमाश ने जेब से चाकू निकालकर उस पर वार कर दिया. घटना के बाद घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसईबी पुलिस ने धाराएं दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी भीमसेन ने बताया कि “पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


