गौरव जैन, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. गौरेला के गांधी चौक में आज शाम को भरे बाजार में चाकूबाजी से इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना में एक युवक घायल हुआ है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जमानत पर छूटकर आए आरोपी गिरधारी सोनी पर रेस्ट हाउस के पास रहने वाले कान्हा नामदेव ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला किया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल गिरधारी की बहन ने बताया कि आरोपी कान्हा नामदेव पिछले कई दिनों से हम लोगों को परेशान कर रहा है. कहता है भाई का बदला बहन से लूंगा. इस बात से हम लोग डरे हुए हैं और आज उसने मौका पाकर चाकू से हमला कर ही दिया.

महीनेभर पहले हुई थी चाकूबाजी की घटना

बता दें कि विगत एक महीने पहले गौरेला के कमानिया गेट में चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें कान्हा नामदेव के द्वारा दबेली के पैसे ना देने के कारण विवाद हुआ था, जिसमें चाकूबाजी की घटना हुई थी. दबेली की दुकान लगाने वाले गिरधारी सोनी और उसके भाई लवकुश सोनी को जेल जाना पड़ा था. अभी जब गिरधारी सोनी और लवकुश सोनी जमानत पर बाहर आया तो गौरेला के गांधी चौक में पुरानी चाकूबाजी की घटना के रंजिश में कान्हा नामदेव ने आज शाम काम से लौट रहे गिरधारी सोनी पर चाकू से हमला कर दिया.