वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. बीती रात से लापता युवक की लाश तालाब में मिली है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नयापारा की है. पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सिरगिट्‌टी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया, नयापारा में रहने वाला कैलाश ध्रुव बीती रात से घर से लापता था. परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला तो उसकी गुमशुजी की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की थी.

थाना प्रभारी ने बताया, शनिवार की रात कैलाश का शव तालाब में देखा गया. इसकी सूचना पाकर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूछताछ में दो दिन पहले युवक के साथ मारपीट की बात सामने आई है. पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.