दंतेवाड़ा. जिले में हुए युवक की हत्या (murder of youth) की गुत्थी पुलिस न सुलझा ली है. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते अप्रैल माह पुलिस को युवक की अधजली लाश (half-dead body of a young man) मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची. यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत मेला में गए युवक की हत्या हुई थी. 17 अप्रेल को महेंद्र गुप्ता ने लक्ष्मण कवासी को सूने मकान में ले जाकर मार दिया. इसके बाद उसे जला दिया और अर्धजली लाश को बोरे में भर दिया था.

पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर अनबन चल रहा था. मृतक को अंतिम बार महेंद्र गुप्ता के साथ ही देखा गया था. पुलिस ने संदेह के आधार पर महेंद्र को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उगल दिया. आरोपी ने बताया कि उसने मृतक की गमछे से गला दबा कर हत्या की और चेहरे पर आयल डालकर जला दिया था. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें