सुशील सलाम, कांकेर। रियल एस्टेट और फॉरेक्स ट्रेडिंग में रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।


पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि 21 मई 2025 को कांकेर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि अफशा प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इंफॉर्मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियां आम लोगों को दो माह में रकम दोगुना करने, जमीन की खरीद-बिक्री पर 200 प्रतिशत कैशबैक और कार जैसे गिफ्ट का झांसा देकर ठगी कर रही थी।
इस फर्जीवाड़े का संचालन कंपनी के डायरेक्टर जगन्नाथ टांडी और उनकी पत्नी, कंपनी की सीईओ अंजूलिका पटेल द्वारा किया जा रहा था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने जयप्रकाश बघेल, जितेंद्र देशमुख और अंजूलिका पटेल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि कुल ठगी की रकम 1 करोड़ 15 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने दुर्ग, भिलाई और रायपुर में दबिश देकर 5 और आरोपियों शिवकुमार राजपूत, गोविंद बाघ, श्याम कुमार भोई, विजय कुमार शर्मा और अनिल केशरवानी को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को आरोपियों के पास से 20 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। एसपी एलिसेला ने बताया कि मामले में शामिल एजेंटों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो लोगों से निवेश करवाने का काम कर रहे थे। फिलहाल, मामले का मुख्य आरोपी फरार है और पुलिस की विशेष टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें