
CG Crime News: रायपुर. पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा पर थाना सिघोंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने Honda civic कार में करीब 4,40,000 रुपए की कीमत का गांजा समेत 2 अन्तर्राजीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने 10 लाख रूपए की अवैध शराब के साथ 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप एक होन्डा सिविक कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुए नागपुर महाराष्ट्र की ओर जाना वाला है. जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना सिंघोडा पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया.

इस दौरान MH 04 DN 5183 महासमुन्द की ओर आ रही थी, उक्त वाहन सिविक कार को एन.एच. 53 रोड रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया. जिससे नाम-पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम (1) सुनील प्रजापति पिता मांगीलाल प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी सिविल लाइन वार्ड नं.12 सौसर थाना सौसर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश तथा दूसरे व्यक्ति अपना नाम (2)मानभंजन शेट्टी पिता नंदकिशोर शेट्टी उम्र 36 वर्ष निवासी साहू पड़ाव थाना मनमुंडा बौद्ध ओडिसा का होना बताया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1,50,000 रूपए की कीमत की कार, 4,40,000 रूपए की कीमत का गांजा समेत कुल 5,95,000 रुपए के सामान की जब्ती की है.
10 लाख की अवैध शराब भी पकड़ी

महासमुंद पुलिस ने छत्तीसगढ निर्मित गोवा स्पेशल व्हीस्की की 170 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त शराब करीब 1500 लीटर है. इसकी कीमत 10 लाख रूपए आंकी गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी लालचंद माझी पिता ज्वाला मांझी उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुन्द, अजित पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 34 वर्ष सा. ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुन्द और अमित पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुन्द को गिरफ्तार कर लिया है.
- 1 जिंदगी निगल गई मौत: करंट की चपेट में आने गई युवक की जान, जानिए कैसे हुआ हादसा
- RAIPUR BREAKING: नाबालिग ने खारुन में कूदकर की आत्महत्या, गोताखोरों ने बाहर निकाला शव, जांच में जुटी पुलिस
- विश्वास सारंग के प्रभार वाले जिले में दम तोड़ रही स्वास्थ्य सेवाएं! कुत्तों ने नवजात का शव नोंचकर अलग किया धड़, कांग्रेस ने कहा- सिर्फ भ्रष्टाचार करने में मंत्रियों की रुचि
- Panna Accident: तेज रफ्तार कार के पलटते ही उठी आग की लपटें, बाल-बाल बचे 4 मासूम
- BJP Action : भाजपा का चला हंटर, बागी प्रत्याशी को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित