सरगुजा। शहर की कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की 24 बाइक जब्त किया है. इसके साथ ही आरोपी और खरीदार सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से चोरी करने वाले शातिरों में खलबली मच गई है.
24 बाइक चोरी के ऐसे खुले राज
दरअसल, अंबिकापुर शहर में बीते कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थी. आए दिन थानों में बाइक चोरी होने के मामले दर्ज हो रहे थे. चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने पुलिस ने टीम गठित की. इसी दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत असोला निवासी 26 वर्षीय आरोपी विद्याधर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बाइक चोरी करने का अपराध स्वीकार किया.
वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बेची गई बाइक और छुपा कर रखी 24 बाइक को जब्त किया. वारदात में शामिल दो मुख्य आरोपीयो सहित 8 खरीदारों को पुलिस थाने ले आई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक चोरी कर घर की मजबूरी का बहाना बनाकर चोरों के द्वारा गाड़ियों को बेचा जाता था और गिरवी रखा जाता था. गिरवी रखने के बाद आरोपी गाड़ियों को छुड़ाने नहीं जाते थे.
पुलिस ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी विद्याधर पहले भी बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है. वर्तमान में कोरोना काल में पैरोल पर जेल से छूटा था. जेल से आने के बाद आरोपी ने दोबारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. सरगुजा जिले सहित अन्य जिलों से भी बाइक चोरी की. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. इस मामले में अभी कई बाइक और आरोपी भी गिरफ्तार होंगे.
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea…
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक