डब्बू ठाकुर, कोटा। करगी रोड वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. करपीहा गांव के जंगल से 48 नग अवैध सागौन लकड़ी सहित 12 नग साइकिल जब्त की गई है. कोटा वन विकास निगम को मुखबिर से सूचना मिली थी. करपीहा गांव के जंगल से रविवार को लकड़ी तस्करी होने वाली है. सूचना के बाद कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें: कला की जादूगरी: PM मोदी की सबसे बड़ी रंगोली बना रहे आर्टिस्ट शिवा…
कोटा वन विकास परिक्षेत्र अधिकारी अभिनंदन गोस्वामी ने बताया कि अवैध कटाई को लेकर टीम गठित की गई. मौके से वन अधिकारियों ने सागौन की 48 नग बल्ली और 12 साइकिल जब्त की. अज्ञात आरोपी करपीहा के जंगल से सागौन बल्ली कटाई कर ले जा थे, लेकिन वन अमला ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
उड़नदस्ता टीम की लग गई भनक
कोटा वन विकास निगम डिप्टी रेंजर टीआर कोसिमा की उड़नदस्ता टीम करपीहा की जंगल रवाना हुई. जहां पर उड़नदस्ता की टीम जंगल से तीन रास्ते में अलग-अलग टीम से दो से तीन लोग की ग्रुप बनाई गई. फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी घेराबंदी के लिए बैठे हुए थे, लेकिन तस्करों को उड़नदस्ता टीम की भनक लग गई. अज्ञात आरोपी फरार हो गए. जब्त लकड़ी और साइकिल की कीमत लगभग 15 हजार रुपये आंकी गई है.
कार्रवाई में ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि करपीहा और धूमा, लमकेना क्षेत्र में आए दिन लकड़ी की तस्करी होती रहती है. कोटा फॉरेस्ट विकास निगम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा है. बावजूद इसके तस्कर अवैध तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर टीआर कोसिमा, सतीश शर्मा, जितेंद्र दीवान, गोविंदा वर्मा, विजय मसीह, सहित वन विकास निगम कोटा की उड़नदस्ता टीम की मुख्य भूमिका रही.